प्रयागराज महाकुंभ में भक्ति, आस्था और आध्यात्म के साथ-साथ शिक्षा पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर मेला क्षेत्र के हर सेक्टर में विद्याकुंभ नाम से विद्यालय स्थापित किए गए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं।