प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ मेला न केवल एक आध्यात्मिक समागम बन गया है, बल्कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित एक बड़ा आंदोलन भी बन गया है। मेले में नमामि गंगे मंडप गंगा नदी के संरक्षण और सफाई के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक अनूठा मंच बन गया है। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस भव्य आयोजन के दौरान नमामि गंगे मिशन ने नदी की शुद्धता सुनिश्चित करने और इसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए 10 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को सफलतापूर्वक सक्रिय किया है।