उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में मूसलाधार बारिश से मद्महेश्वर पैदल मार्ग बणतोली के पास 40 मीटर ध्वस्त हो गया, जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। इस दौरान फंसे 153 यात्रियों को एसडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन दल ने रस्सियों के सहारे सुरक्षित रेस्क्यू कर गौंडार गांव पहुंचाया।
रुद्रप्रयाग की विधायक आशा नौटियाल ने लोक निर्माण विभाग को तीन दिन के भीतर वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मोरकुंड़ा नदी पर 90 मीटर लंबे झूला पुल के निर्माण को शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। वर्ष 2023 में यहां बना स्टील गार्डर पुल अतिवृष्टि में ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद से यात्रा अस्थायी व्यवस्थाओं के सहारे संचालित हो रही हैं।