मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 18, 2025 10:11 पूर्वाह्न | government | Rudraprayag | SDRF

printer

रुद्रप्रयाग में मद्महेश्वर पैदल मार्ग बणतोली के पास ध्वस्त

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में मूसलाधार बारिश से मद्महेश्वर पैदल मार्ग बणतोली के पास 40 मीटर ध्वस्त हो गया, जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। इस दौरान फंसे 153 यात्रियों को एसडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन दल ने रस्सियों के सहारे सुरक्षित रेस्क्यू कर गौंडार गांव पहुंचाया।

 

 

रुद्रप्रयाग की विधायक आशा नौटियाल ने लोक निर्माण विभाग को तीन दिन के भीतर वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मोरकुंड़ा नदी पर 90 मीटर लंबे झूला पुल के निर्माण को शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। वर्ष 2023 में यहां बना स्टील गार्डर पुल अतिवृष्टि में ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद से यात्रा अस्थायी व्यवस्थाओं के सहारे संचालित हो रही हैं।