मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की इंदौर में आयोजित वार्षिक साधारण सभा में महाआर्यमन सिंधिया को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे। 1957 में एमपीसीए की स्थापना के बाद से वे इस पद पर पहुँचने वाले सबसे युवा अध्यक्ष हैं।
अध्यक्ष पदभार संभालते हुए महाआर्यमन ने कहा कि उनका लक्ष्य प्रदेश में क्रिकेट के लिए बेहतर वातावरण तैयार करना है। उन्होंने ग्रामीण और संभागीय स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने, युवा खिलाड़ियों को अधिक टूर्नामेंट खेलने का अवसर देने और महिला क्रिकेटरों के लिए सुविधाएं बढ़ाने को अपनी प्राथमिकता बताया।