मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 13, 2024 10:11 पूर्वाह्न | Madhya Pradesh | Public Representatives | Urban Bodies

printer

मध्य प्रदेश सरकार ने शहरी निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 20 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की

 

मध्य प्रदेश सरकार ने सभी शहरी निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 20 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इस बढ़ोतरी का लाभ अगले महीने से सभी महापौर, सभापति, उपसभापति और पार्षदों को मिलेगा। श्री यादव ने भोपाल में देवी अहिल्याबाई होल्कर महिला जन-प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शहरी निकायों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में सहायता के लिए विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि जो नगर पालिकाएं आम तौर पर करों और अन्य शुल्क के माध्‍यम से अपनी आय में बढ़ोतरी करती हैं उन्‍हें दो करोड़ रुपये मिलेंगे और नगर परिषदों को प्रोत्साहन के तौर पर प्रतिवर्ष पांच करोड़ रुपये दिये जायेंगे। इस राशि का उपयोग जन प्रतिनिधियों की अनुशंसा पर किये जाने वाले आधारभूत ढांचे से संबंधित कार्यों के लिए पार्षद निधि के अंतर्गत किया जाएगा।

नए निर्णय के अनुसार नगर निगम के महापौर का मानदेय 22 हजार रूपये से बढ़कर 26 हजार 400 रुपये हो जाएगा। वहीं उपाध्यक्ष का मानदेय 18 हजार से बढ़कर 21 हजार 600 रुपये और पार्षद का मानदेय 12 हजार से बढ़कर 14 हजार 400 रुपये प्रति माह हो जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला