मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 14, 2025 1:04 अपराह्न

printer

मध्य प्रदेश: पांच कृषक दंपत्ति 15 अगस्त को लालकिले में होंगे सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिले में मध्य प्रदेश के पांच कृषक दंपत्तियों को सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्डनई दिल्ली तथा राज्य औषधीय पादप बोर्डभोपालआयुष विभागमध्य प्रदेश शासन के संयुक्त तत्वावधान में दिया जाएगा।

 

 

 

सम्मान पाने वालों में रतलाम के दिनेश धाकड़-श्रीमती यशोदा धाकड़निवाड़ी के बलराम कुशवाह-श्रीमती गायत्री कुशवाहबालाघाट के रामेश्वर प्रसाद सोनकर-श्रीमती देविका सोनकरसागर के आकाश चौरसिया और उज्जैन के सुरेश धाकड़-श्रीमती आशा बाई शामिल हैं।