मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 5, 2024 5:16 अपराह्न | BHOPAL NEWS | CVIGIL APP | MP NEWS

printer

Madhya Pradesh: प्रदेश के सभी जिलों से सी-विजिल एप पर कुल 2,036 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 16 मार्च से आदर्श चुनाव आचरण संहिता लागू होते ही सी-विजिल एप पर शिकायतें प्राप्त होने लगी हैं। चार अप्रैल तक प्रदेश के सभी जिलों से सी-विजिल एप पर कुल 2 हजार 36 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। इन सभी शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है। श्री राजन ने बताया कि मुख्य रूप से सागर में 211, उज्जैन में 179, ग्वालियर में 140, राजगढ़ में 117, इंदौर में 101 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उन्होंने प्रदेश के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत सीधे आयोग को करना चाहते हैं, तो वे सी-विजिल एप के माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित नागरिक को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सी-विजिल एप डाउनलोड करना होगा। इसके लिए नागरिक को ऐसी किसी भी घटना की जानकारी होने पर फोटो या वीडियो सी-विजिल एप पर अपलोड करना होगा। शिकायत मिलने पर अगले 100 मिनट में कार्यवाही की जाएगी।