मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले में स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान को प्रदेश का नया बाघ अभयारण्य घोषित किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज एक बाघिन को छोड़ा और इसे बाघ अभयारण्य घोषित किया। मुख्यमंत्री ने उद्यान की सुरक्षा के लिए बनाई गई 13 किलोमीटर लंबी दीवार का भी उद्घाटन किया। श्री यादव ने कहा कि अब चंबल क्षेत्र में भी बाघों की संख्या बढ़ेगी। बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आएंगे, जिससे विकास की नई संभावनाएं सृजित होंगी।
इस अवसर पर श्री सिंधिया ने कहा कि पहले श्योपुर के कूनो में तेंदुए लाए गए थे और अब कूनो राष्ट्रीय उद्यान से लगे माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघ आने से इस क्षेत्र में पर्यटन बढ़ेगा।
माधव राष्ट्रीय उद्यान में इस बाघिन को छोड़े जाने के बाद अब इस बाघ अभयारण्य में बाघों की संख्या 6 हो गई है। आने वाले समय में एक और बाघ छोड़ा जाएगा।