मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 22, 2024 9:26 पूर्वाह्न

printer

वियतनाम के नए राष्ट्रपति चुने गए लुओंग कुओंग 

 
 
लुओंग कुओंग को वियतनाम के नए राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है। वे वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य हैं। वियतनाम की 15वीं नेशनल असेंबली के 8वें मौजूदा सत्र में श्री कुओंग को वर्ष 2026 तक राष्ट्रपति चुना गया है। नेशनल असेंबली में उपस्थित सभी 440 प्रतिनिधियों ने श्री कुओंग के पक्ष में मतदान किया। 
 
श्री कुओंग पूर्व राष्‍ट्रपति, टू लैम का स्थान लेंगे।