मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 16, 2025 8:01 पूर्वाह्न | Janmashtami | LordShriKrishnabirthanniversary

printer

भगवान श्रीकृष्‍ण का जन्‍मोत्‍सव जन्‍माष्‍टमी पूरे देश में श्रद्धा और आस्‍था के साथ मनाया जा रहा; बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में पहुंच रहे

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनायी जा रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की विशेष तैयारी की गई है।

 

भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर तथा वृंदावन में श्री बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर और इस्कॉन मंदिर सहित सभी मंदिर आकर्षक ढंग से सजाये गये हैं।

   

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने अपने संदेश में इसे आनंद और उत्साह का त्यौहार बताया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन और संदेश आत्म-विकास और आत्म-साक्षात्कार की प्रेरणा देते हैं।

 

उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने मानवता को धर्म मार्ग का अनुसरण कर परम सत्य प्राप्ति का ज्ञान दिया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं का अनुसरण करने तथा समाज और राष्ट्र को मजबूत बनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला