लोकसभा की कार्यवाही आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद अध्यक्ष ओम बिरला ने यह घोषणा की। श्री बिरला ने कहा कि सत्र के दौरान सदन में 103 प्रतिशत कार्य हुआ। उन्होंने कहा कि इस सत्र में कुल 539 सदस्यों ने शपथ ली। पिछले महीने की 24 तारीख को बुलाया गया लोकसभा का सत्र कल समाप्त होने वाला था।