दिसम्बर 12, 2025 12:11 अपराह्न | Loksabha | PaysTribute | ShivrajPatil

printer

लोकसभा ने सदन के पूर्व अध्‍यक्ष शिवराज पाटिल के निधन पर श्रद्धांजलि दी

लोकसभा ने सदन के पूर्व अध्‍यक्ष शिवराज पाटिल के महाराष्‍ट्र के लातूर में आज निधन पर श्रद्धांजलि दी हैं। सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू होने पर अध्‍यक्ष ओम बिरला ने शिवराज पाटिल के निधन की जानकारी दी। श्री बिरला ने कहा कि शिवराज पाटिल महाराष्‍ट्र की लातूर संसदीय सीट से लगातार सात बार सांसद रहें।

उन्‍होंने कहा कि श्री पाटिल ने केंद्र सरकार में गृहमंत्री और पंजाब तथा राजस्‍थान के राज्‍यपाल के रूप में महत्‍वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया। श्री बिरला ने बताया कि शिवराज पाटिल के कार्यकाल के समय उत्‍कृ‍ष्‍ट सांसद पुरस्‍कार शुरू किया गया था।

लोकसभा और राज्‍यसभा ने 13 दिसंबर, 2001 में संसद हमले के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी। उनके सम्‍मान में दो मिनट का मौन रखा गया।

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 2001 में सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने अपना अदम्‍य साहस दिखाते हुए आतंकवादियों की नापाक कोशिशों को विफल कर दिया। उन्‍होंने कहा आतंकवादी हमले के दौरान संसद सुरक्षा सेवा, दिल्‍ली पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के आठ सुरक्षाकर्मी और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग का एक कर्मचारी शहीद हो गए थे।

राज्‍यसभा में सभापति सीपी राधाकृष्‍णन ने कहा कि 13 दिसंबर, 2001 इतिहास में काला दिवस के रूप में दर्ज है जब भारतीय लोकतंत्र के प्रतीक को आतंकवादियों ने निशाना बनाकर देश की नींव को हिलाने की कोशिश की।

श्री राधाकृष्‍णन ने कहा कि लोकतांत्रिक विचारों, जिसके लिए सुरक्षाकर्मियों ने जान दी उसे आगे बढ़ाना सदस्‍यों और हर देशवासी की जिम्‍मेदारी है।