मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

लोक अदालतें हमारे वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र की रीढ़ हैं- सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना

सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने कहा है कि लोक अदालतें हमारे वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि लोक अदालतें न्यायालयों के बाहर विवादों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। आकाशवाणी समाचार के साथ एक विशेष साक्षात्कार में न्यायमूर्ति खन्ना ने लोगों को सलाह दी कि वे इस महीने की 29 तारीख से तीन अगस्‍त तक होने वाली आगामी विशेष लोक अदालतों की सेवाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा आयोजित विशेष लोक अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी सुनवाई की सुविधा होगी।