रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने अमरीका में अलास्का में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के साथ हुई मुलाक़ात को सही समय पर हुई उपयोगी बैठक बताया है। कल मास्को में मंत्रिमंडल के सदस्यों और अन्य अधिकारियों से उन्होंने कहा कि बैठक में साफगोई से हुई चर्चा के कारण रूस के लिए निर्णय तक पहुंचना आसान हुआ है।
श्री पुतिन ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प की तरह वे भी यूक्रेन युद्ध जल्द समाप्त होने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि श्री ट्रम्प को इस बात की जानकारी दी गई है कि यूक्रेन संकट का समाधान किस प्रकार हो सकता है। श्री पुतिन ने द्विपक्षीय सहयोग बहाल करने की अपील की और श्री ट्रम्प को रूस आमंत्रित किया।