अगस्त 3, 2024 1:47 अपराह्न | moderate rain | Telangana

printer

तेलंगाना में अगले दो दिन तक हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान

 

मौसम विभाग ने तेलंगाना में अगले दो दिन तक हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। तेलंगाना के आदिलाबाद, कोमारम भीम आसिफाबाद, मनचेरियल, निर्मल, निज़ामाबाद, जगिताल, जयशंकर भूपालापल्ली, मुलुगु, भद्राद्रि कोठागुडम और कामारेड्डी जिलों में गरज के साथ आंधी-वर्षा की संभावना है।