मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 20, 2025 4:06 अपराह्न

printer

आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय को उम्रकैद

कोलकाता में सियालदह की सत्र-अदालत ने आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास ने फैसला सुनाते हुए कहा कि राज्य सरकार को पीड़ित परिवार को 17 लाख रुपये का मुआवजा देना होगा।

 

अदालत ने पिछले शनिवार को संजय रॉय को इस मामले में दोषी करार दिया था। फैसला सुनाए जाने के समय अदालत के बाहर भारी भीड एकत्र हो गई थी जिसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के व्‍यापक इंतजाम किए थे।

 

    महिला प्रशिक्षु डॉक्टर का शव पिछले साल 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के एक सेमिनार हॉल से बरामद किया गया था। इसके अगले दिन कोलकाता पुलिस ने संजय रॉय को गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें सीबीआई को सौंप दिया गया।

 

सीबीआई ने उसके खिलाफ न्‍यायालय में आरोप दत्र दायर किया था।