अप्रैल 29, 2025 9:27 पूर्वाह्न

printer

कनाडा में हुए मध्‍यावधि चुनावों के शुरुआती रुझानों में लिब्रल पार्टी को बढ़त 

 
कनाडा में मध्‍यावधि चुनावों का मतदान लगभग पूरा हो गया है। रुझान के अनुसार मार्क कार्ने के नेतृत्‍व वाली लिब्रल पार्टी 132 सीटों पर आगे है, जबकि कन्‍ज़र्वेटिव पार्टी को 88 सीटों पर बढ़त हासिल है।

 
बहुमत की सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 343 सीटों में से कम से कम 172 सीटें जीतनी होंगी। यदि मौजूदा रुझान जारी रहता है तो जस्टिन ट्रूडो के इस्‍तीफे के बाद प्रधानमंत्री बने लिब्रल पार्टी के मार्क कार्ने इस पद पर बने रहेंगे।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला