मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 26, 2025 11:37 पूर्वाह्न | HillDevelopmentCouncil | Ladakh | Leh

printer

लेह स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद ने लद्दाख में मारे गए चार लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया

लेह स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद ने इस महीने की 24 तारीख को लेह, लद्दाख में हुई एक दुखद घटना में मारे गए चार लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। परिषद ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है और मामले की गहन जाँच का आग्रह किया है।

 

 

लेह स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी पार्षद ने एक बयान में कहा कि इस घटना को जेनरेशन ज़ेड क्रांति बताकर कुछ अफ़वाहें फैलाई जा रही हैं। परिषद ने इन बातों को भ्रामक बताया। परिषद ने कहा कि लद्दाख के युवा हमेशा से मेहनती, ज़िम्मेदार और शांतिप्रिय रहे हैं और उन्हें इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।

 

परिषद ने लद्दाख के युवाओं और सभी हितधारकों से शांत रहने और भ्रामक सूचनाओं का शिकार न होने की अपील की। ​​लेह के मुख्य कार्यकारी पार्षद ने दोहराया कि सरकार ने लोगों की आकांक्षाओं की रक्षा के लिए संवैधानिक सुरक्षा का आश्वासन दिया है और लद्दाख के नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया है।