मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 29, 2024 7:42 अपराह्न | Australia | Border-Gavaskar Trophy | India | Test cricket

printer

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 333 रनों की बढ़त

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 333 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया कल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चौथे टेस्ट के 5वें दिन अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 228 रन से आगे बढ़ाएगा। आज चौथे दिन स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन के बीच आखिरी विकेट के लिए 55 रनों की नाबाद साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 228 रन बनाए और स्टंप तक अपनी बढ़त 333 रनों तक पहुंचा दी। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट चटकाए और भारत के लिए 200 टेस्ट विकेट पूरे करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।

इससे पहले, भारत ने आज सुबह 9 विकेट पर 358 रन के स्कोर से अपनी पहली पारी फिर से शुरू की, लेकिन वे 369 के स्कोर पर आउट हो गए। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है।