भारतीय जनता पार्टी के नेता और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में बड़े पैमाने पर रेलवे पुनर्विकास कार्य चल रहे हैं। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में श्री वैष्णव ने कहा कि रेलवे बजट में पिछले दस वर्षों में दिल्ली के लिए बढ़ा हुआ बजट आवंटन हुआ है।
उन्होंने कहा कि दस साल पहले बजट आवंटन 96 करोड़ रुपये था, जो अब 582 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह आवंटन में 27 गुना की वृद्धि है।
श्री वैष्णव ने बताया कि दिल्ली के 13 रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों की बढ़ती संख्या से से निपटने के लिए रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है।