मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

लद्दाख: कारगिल जिला अस्पताल में दो दिवसीय आपातकालीन जीवन रक्षक सम्मेलन शुरू

लद्दाख के जिला अस्पताल कारगिल में आज दो दिवसीय आपातकालीन जीवन रक्षक सम्मेलन शुरू हुआ। इस सम्‍मेलन का विषय है- “जीवन रक्षा में प्रत्‍येक सेकंड महत्वपूर्ण” । 

 

यह कार्यक्रम, एम्स दिल्‍ली के ट्रॉमा सेंटर के आपातकालीन चिकित्सा विभाग और विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा जिला अस्पताल कारगिल के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का करगिल के लिए विशेष महत्व है, जहां असामान्‍य जलवायु और दुर्गम होने के कारण समय पर चिकित्सा सहायता मिलना मुश्किल होता है।

 

लद्दाख स्‍वायत्‍त पर्वतीय विकास परिषद-एलएएचडीसी कारगिल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डॉ. मोहम्मद जाफर अखून ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और नर्सिंग स्टाफ की चिकित्सा आपात स्थितियों और ट्रॉमा के मामलों में प्रभावी ढंग से निपटने की क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

 

एम्स दिल्ली के विशेषज्ञों ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मियों में आपात स्थितियों के प्रबंधन में आत्मविश्वास पैदा करना और क्षेत्र में बेहतर रोगी परिणाम सुनिश्चित करना है।