मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 29, 2024 2:21 अपराह्न | Indian Army | Ladakh

printer

लद्दाख:  टैंक युद्ध अभ्‍यास के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए  पांच सैनिक    

लद्दाख क्षेत्र में कल रात टैंक युद्ध अभ्‍यास के दौरान पांच सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए। टैंक जब नदी पार कर रहे थे तो अचानक जल का प्रवाह बढ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। वास्तविक नियंत्रण रेखा-एल.ए.सी. के निकट दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में टैंक युद्ध का एक अभ्यास चल रहा था। आधिकारिक वक्‍तव्‍य में लेह के रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सैन्‍य प्रशिक्षण गतिविधि के दौरान यह दुर्घटना हुई है।
 
 
 
पूर्वी लद्दाख के सासेर ब्रांग्‍सा के निकट श्योक नदी में अचानक जल का स्तर बढ़ जाने के कारण सेना का एक टी-72 टैंक फंस गया। बचाव दल घटनास्‍थल पर पहुंचा, लेकिन जल के तेज प्रवाह के कारण बचाव अभियान सफल नहीं रहा और टैंक के सदस्यों को जान गंवानी पडी। सेना ने पांच वीर सैनिको के बलिदान पर दु:ख व्यक्त किया।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला