मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 20, 2025 10:13 पूर्वाह्न | G20 | South Africa

printer

श्रम और रोजगार सचिव सुमिता डावरा ने दक्षिण अफ्रीका के पोर्ट एलिजाबेथ में जी20 ईडब्ल्यूजी बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया

 
 
श्रम और रोजगार सचिव सुमिता डावरा ने दक्षिण अफ्रीका के पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका की अध्‍यक्षता में मंगलवार को शुरू हुई पहली जी20 रोजगार कार्य समूह (ईडब्ल्यूजी) बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। सुमिता डावरा ने बैठक के दौरान, रोजगार सृजन, श्रम बाजार के लचीलेपन और व्यापक सामाजिक सुरक्षा के उद्देश्य से भारत के प्रमुख सुधारों का उल्‍लेख किया। उन्होंने ई-श्रम पोर्टल की सफलता पर जोर देते हुए कहा कि पोर्टल पर तीस करोड से अधिक असंगठित श्रमिकों को पंजीकृत किया गया है। उन्‍होंने ईएसआईसी और ईपीएफओ योजनाओं के आधुनिकीकरण पर बल देते हुए औपचारिक क्षेत्र के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना को भी एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में रेखांकित किया।
 
 
भारत में आईटी, अनुसंधान और विकास तथा इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को आर्थिक विकास के एक महत्वपूर्ण चालक के रूप में देखा गया है। सुश्री डावरा ने आर्थिक समावेशन को बढ़ावा देने और देश के युवाओं को राष्ट्रीय तथा वैश्विक विकास के प्रमुख चालकों के रूप में मान्यता देते हुए उन्हें सशक्त बनाने की भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।