एक महत्वपूर्ण निर्णय में, कुकी-ज़ो परिषद (केज़ेडसी) ने राष्ट्रीय राजमार्ग-2 को यात्रियों और आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आवाजाही के लिए खोलने का निर्णय लिया है। यह निर्णय पिछले कुछ दिनों में नई दिल्ली में गृह मंत्रालय के अधिकारियों और केज़ेडसी के एक प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई कई बैठकों के बाद लिया गया है।
कुकी-ज़ो परिषद ने राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर शांति बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा तैनात सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई है।
गृह मंत्रालय, कुकी राष्ट्रीय संगठन और यूनाइटेड पीपुल्स फ्रंट के प्रतिनिधियों के बीच आज नई दिल्ली में एक त्रिपक्षीय बैठक भी हुई। बैठक का समापन एक त्रिपक्षीय संचालन निलंबन समझौते पर हस्ताक्षर के साथ हुआ, जिसके लिए पुनः बातचीत की गई शर्तें और नियम एक वर्ष की अवधि के लिए लागू होंगे।
कुकी राष्ट्रीय संगठन और यूनाइटेड पीपुल्स फ्रंट ने संघर्ष की आशंका वाले क्षेत्रों से सात निर्दिष्ट शिविरों को स्थानांतरित करने पर भी सहमति व्यक्त की है। उन्होंने निर्दिष्ट शिविरों की संख्या कम करने और हथियारों को निकटतम सीआरपीएफ और बीएसएफ शिविरों में स्थानांतरित करने पर भी सहमति व्यक्त की है।