विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कुवैत के मंगफ इलाके में श्रमिक आवास में आग लगने से लगभग 40 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय दूतावास कुवैत के अधिकारियों और इनकी नियोक्ता कंपनी से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ले रहा है। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि घायलों को पांच सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार ज्यादातर मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है।
कुवैत में भारत के राजदूत, आदर्श स्वाइका ने इस हादसे के तुरंत बाद भारतीय नागरिकों के बारे में जानकारी लेने के लिए घटना स्थल और अस्पतालों का दौरा किया। दूतावास इस घटना में घायल भारतीयों की मदद करने और उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ तालमेल बनाए हुए है।
दूतावास को कुवैती अधिकारियों से भी पूरा सहयोग मिल रहा है। दूतावास ने घायल श्रमिकों की जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन +965-65505246 भी स्थापित की है। इसके माध्यम से लोगों को हर संभव जानकारी दी जा रही है।