मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 26, 2024 8:53 पूर्वाह्न

printer

मकाऊ ओपन बैडमिंटन में आज पुरुष एकल के राउंड 16 मैच में किदांबी श्रीकांत का सामना आयुष शेट्टी से होगा

मकाऊ ओपन बैडमिंटन में आज दोपहर पुरुष एकल के राउंड 16 मैच में भारत के किदांबी श्रीकांत का सामना हमवतन आयुष शेट्टी से होगा। महिला एकल के राउंड 16 में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी तस्नीम मीर का मुकाबला आज जापान की चौथी वरीयता प्राप्त टोमोका मियाज़ाकी से होगा।

महिला युगल में भारत की तीसरी वरीयता प्राप्त गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली की जोड़ी राउंड 16 के मैच में ताइवान की लिन चिह-चुन और टेंग चुन-हसुन से खेलेगी।