मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 12, 2024 8:12 पूर्वाह्न | Jammu and Kashmir | Khelo India Winter | Ladakh

printer

खेलो इंडिया शीतकालीन खेलकूद-2025 लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग चरणों में होंगे

खेलो इंडिया शीतकालीन खेलकूद-2025 लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग चरणों में होंगे। आइस हॉकी और आइस स्केटिंग जैसी बर्फ पर खेली जाने वाली प्रतियोगिताएं केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 23 से 27 जनवरी तक आयोजित होंगी। जबकि जम्मू और कश्मीर में 22 से 25 जनवरी तक अल्पाइन स्कीइंग, नॉर्डिक स्कीइंग, स्की पर्वतारोहण और स्नोबोर्डिंग जैसी बर्फ पर खेली जाने वाली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने 2026 शीतकालीन ओलंपिक के लिए एथलीटों की पहचान करने में इन आयोजनो के महत्व पर जोर दिया है। उन्‍होंने कहा कि इसका उद्देश्‍य शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने और स्‍कीइंग तथा स्‍केटिंग जैसे खेलों को अपनाने के लिए एथलिटों को प्रेरित करना है। उन्‍होंने कहा कि दूरदराज के हिमालयी गांवों के बहुत से एथलीट पहले ही इन खेलों में भाग ले रहे हैं, जो बहुत उत्‍साहजनक है।

यह लगातार दूसरा वर्ष होगा जब लद्दाख खेलो इंडिया शीतकालीन खेल के एक भाग की मेजबानी करेगा। 2024 से पहले, जम्मू और कश्मीर ने सभी कार्यक्रमों की मेजबानी की थी। फरवरी-2024 में, लेह ने स्केटिंग और हॉकी जैसी प्रतियोगिताओं की सफलतापूर्वक मेजबानी की, जबकि गुलमर्ग ने स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसे खेलों की मेजबानी की।

खेलो इंडिया अगले साल अप्रैल में बिहार में होने वाले यूथ और पैरा-गेम्स के साथ खेलो इंडिया सीज़न की शुरुआत करेगा, जो भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है।