मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 18, 2025 8:51 पूर्वाह्न | Khelo India | Khelo India Winter Games

printer

खेलो इंडिया विंटर गेम्‍स 2025 का दूसरा और अंतिम चरण पर्याप्‍त हिमपात नहीं होने के कारण स्‍थगित

 
 
खेलो इंडिया विंटर गेम्‍स 2025 का दूसरा और अंतिम चरण पर्याप्‍त हिमपात नहीं होने के कारण स्‍थगित कर दिया गया है। यह खेल प्रतियोगिता पहले जम्‍मू-कश्‍मीर के गुलमर्ग में शनिवार 22 फरवरी से शुरू होने वाली थी। गुलमर्ग के कंगदूरी फेज-1 और गोल्‍फ कोर्स क्‍लब में अल्‍पाइन स्‍कीइंग, नोर्डिक स्‍कीइंग, स्‍कीइंग माउंटेनियरिंग और स्‍नो बोर्डिग की प्रतियोगिताए होने वाली थीं। मौसम अनुकूल होने के बाद इनका संशोधित कार्यक्रम जारी किया जाएगा। 
 
 
शीतकालीन खेलों का पहला चरण पिछले महीने की 23 से 27 तारीख तक लद्दाख में आयोजित किया गया था। वहां के एनडीएस खेल परिसर और गुफुक पौंड में आईस हॉकी और आईस स्‍कैटिंग की स्‍पर्धाएं हुई थी। इस वर्ष विभिन्‍न राज्‍यों, केंद्रशासित प्रदेशों और संस्‍थाओं की 19 टीमें छह खेलों में भाग ले रही हैं। फिलहाल चार स्‍वर्ण पदक, दो रजत और एक कांस्‍य पदक के साथ लद्दाख पदक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर है।