मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 25, 2025 12:38 अपराह्न

printer

केरल: पहलगाम आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले कोच्चि के निवासी एन रामचंद्रन को श्रद्धांजलि दी गई

 
 
केरल में हजारों लोगों ने आज कोच्चि के निवासी एन रामचंद्रन को श्रद्धांजलि अर्पित की। वे पिछले मंगलवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के एक शिकार हुए थे। केरल के राज्‍यपाल श्री राजेंद्र आरलेक्कर, गोवा के राज्‍यपाल श्री पी एस श्रीधरन पिल्लई, राज्य मंत्री पी राजीव और ए के ससींदरण उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने शहर के चंगमपुज़ा पार्क में दिवगंत को अंतिम सम्मान दिया। जहां शव को जनता के अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था।
 
 
रामचंद्रन के शव को बाद में उनके निवास पर ले जाया गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर को होगा। रामचंद्रन अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने आए थे, जब उन्हें पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला