मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 30, 2024 2:18 अपराह्न | Helpline Number | Kerala | landslide | WAYANAD

printer

केरल: वायनाड में राहत और बचाव कार्य जारी, पुलिस मुख्यालय ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर


केरल के वायनाड में राहत और बचाव कार्यो में मदद के लिए मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप (एमईजी), बेंगलुरु से सेना के जवानों को भेजा जा रहा है, जहां आज सुबह हुए भारी भूस्खलन में कई लोगों की जान चली गई। एमईजी चूरलमाला क्षेत्र में एक वैकल्पिक पुल के निर्माण में मदद करेगा, जो अचानक बाढ़ में बह गया।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने खोज और बचाव कार्यो में सहायता के लिए ड्रोन और पुलिस दस्तों के उपयोग का निर्देश दिया।

तिरुवनंतपुरम में पुलिस मुख्यालय में एक नियंत्रण कक्ष खोला गया है, जिसके नंबर हैं : 9497900402, 0471-2721566