केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन के बाद सेना आज लगातार छठे दिन राहत और बचाव कार्य में जुटी है। कल चार शव बरामद किए गए, जिनमें से तीन शव नीलांबर में चलियार नदी से निकाले गए। इसी नदी से 13 क्षत-विक्षत अंग भी बरामद किये गए। सशस्त्र बलों के 1,260 से अधिक कर्मी बचाव और राहत कार्यों में जुटे हैं। इस बीच, मंत्रिमंडल की उप-समिति ने बचाव कार्य को देखते हुए लोगों से डार्क टूरिज्म से बचने की अपील की है। डार्क टूरिज्म आपदाग्रस्त क्षेत्रों की यात्रा को कहा जाता है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्र के बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए 137 काउंसलर तैनात किए हैं। मुंडक्कई और चूरलमाला में स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए गए हैं। चलियार नदी से सटे वन-क्षेत्रों और नदी के किनारे शवों की तलाश के लिए कर्मी तैनात किए गए हैं।