पेरिस डायमंड लीग में केन्या की मध्यम दूरी की धावक फेथ किपयेगॉन ने कल अपना ही 1500 मीटर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।
किपयेगॉन ने तीन मिनट और 49.04 सेकंड में दौड़ को पूरा किया जो पिछले वर्ष इटली के फ्लोरेंस में बने उनके विश्व रिकॉर्ड से 0.07 सेकंड कम है।
किपयेगॉन पहले से ही ओलंपिक की 1500 मीटर प्रतिस्पर्धा में दो बार चैंपियन रही हैं और उनके पास तीन विश्व खिताब हैं।