मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 27, 2024 11:42 पूर्वाह्न | Finance Bill | Kenya

printer

केन्या के राष्‍ट्रपति विलियम रूटो ने कहा कि विवादास्‍पद वित्‍त विधेयक वापस ले लिया जाएगा

केन्या के राष्‍ट्रपति विलियम रूटो ने कहा है कि विवादास्‍पद वित्‍त विधेयक वापस ले लिया जाएगा। इस विधेयक के कारण देशभर में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। खबरों के अनुसार राष्‍ट्रपति ने इस विधेयक पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया और इसमें संशोधन के लिए फिर संसद में भेज दिया गया है। एक वक्‍तव्‍य में श्री रूटो ने कहा कि यह विधेयक व्यापक असंतुष्टि का कारण बना, इसलिए इसे खारिज करना पडा। मंगलवार दोपहर बाद राजनीतिज्ञों द्वारा पारित वित्‍त विधेयक-2024 के कारण पिछले सप्ताह शुरू में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन हुए थे। देशभर में रैलियों में वृद्धि होने के कारण रूटो प्रशासन आश्चर्य में पड गया।

 
पुलिस के अनुसार केन्‍या में अब तक हिंसक प्रदर्शनों में 22 लोग मारे गए हैं। प्रदर्शनकारी वित्‍त विधेयक का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर आये। यह विधेयक बहुत सारी वस्तुओं पर कर में वृद्धि करने के उद्देश्य से लाया गया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस विधेयक के प्रभावी होने से नागरिकों को आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पडेगा।