मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 26, 2024 1:31 अपराह्न | Kargil Vijay Diwas | parliament

printer

कारगिल विजय दिवस: संसद के दोनों सदनों में करगिल युद्ध लड़ने वाले बहादुर सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि 

कारगिल दिवस के अवसर पर आज संसद के दोनों सदनों में करगिल युद्ध के दौरान वीरता से लड़ने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने सैनिकों के शौर्य और बलिदान का स्मरण करते हुए कहा कि सैनिकों ने युद्ध के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया। श्री बिरला ने कहा कि 25वें करगिल विजय दिवस के अवसर पर सदन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देता है।

 

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि युद्ध के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और वीरता को संजोते हुए कृतज्ञ राष्ट्र करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है।

 

उन्होंने कहा कि यह सदन करगिल की प्रतिकूल परिस्थितियों और दुर्गम इलाके के बावजूद दुश्मन पर शानदार विजय प्राप्ति में सैनिकों की असाधारण वीरता के लिए सशस्त्र बलों के दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता को नमन करता है। युद्ध के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों की याद में दोनों सदनों में मौन रखा गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला