सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज करगिल दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में श्री वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्ष में 70 प्रतिशत रक्षा उपकरणों का उत्पादन देश में ही किया गया।
भारत 80 देशों को रक्षा उपकरणों का निर्यात कर रहा है और करीब 25 हजार करोड़ रुपये का रक्षा निर्यात किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन के दौरान सीमा क्षेत्रों में सड़कें तक नहीं थी, जबकि वर्तमान में सीमा क्षेत्रों में 6 हजार 800 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़कों का निर्माण किया गया है।