राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में एक समारोह में 17 बच्चों को असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। इन बच्चों में महाराष्ट्र के अमरावती जिले की करीना थापा भी शामिल हैं।
इस बालिका ने अदम्य साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए एक रिहायशी फ्लैट में लगी आग को बुझाया और एलपीजी सिलेंडर फटने से बचाया, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई। यह घटना इस वर्ष मई की है, जब करीना ने फ्लैट की दूसरी मंजिल से धुआं निकलता देखा, जहां उसके पिता केयरटेकर के तौर पर काम करते हैं।
उसने तुरंत अपने पिता को इसकी सूचना दी। चूंकि मालिक घर पर नहीं थे, इसलिए करीना अपार्टमेंट में घुसी और आग बुझाने के लिए बाल्टी से पानी डालना शुरू कर दिया।
इस बालिका ने एलपीजी सिलेंडर को बाहर निकाला, जिससे एक संभावित आपदा टल गई, जो परिसर में रहने वाले 70 परिवारों के जीवन को दुष्प्रभावित कर सकती थी।