सितम्बर 20, 2024 7:56 अपराह्न | Chhattisgarh news | Passport Service

printer

छत्तीसगढ़ के कांकेर में आज से डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र शुरू हो गया

छत्तीसगढ़ के कांकेर में आज से डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र शुरू हो गया है। विदेश मंत्रालय और भारतीय डाक विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्टोरेट परिसर के उप डाकघर में शुरू किए गए इस केन्द्र का शुभारंभ आज सांसद भोजराज नाग ने किया। यह बस्तर संभाग का पहला डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र है। इस अवसर पर सांसद कहा कि बस्तर क्षेत्र के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इस पासपोर्ट कार्यालय खुलने से नागरिकों को भी देश-विदेश जाने का मौका मिलेगा