तेलंगाना में जूनियर डॉक्टरों ने अपनी तीन दिन की हड़ताल समाप्त कर दी है। राज्य सरकार द्वारा राज्य के तीन प्रमुख कॉलेजों में निर्माण कार्यों के लिए आयुर्विज्ञान शिक्षा निदेशालय को 200 करोड़ रुपए आवंटित करने का आदेश जारी करने के बाद हड़ताल समाप्त की गई। जूनियर डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और स्वास्थ्य मंत्री सी. दामोदर राजा नरसिंहा के साथ दिनभर चर्चा की। इन मांगों में हैदराबाद में गांधी मेडिकल कॉलेज और ओस्मानिया कॉलेज तथा वारंगल में काकतिया मेडिकल कॉलेज में छात्रावास भवन बनाने की मांग भी शामिल थी। जूनियर डॉक्टरों ने हैदराबाद में मंत्री के साथ हुई प्रेस कांफ्रेंस में हड़ताल वापस लेने संबंधी अपने फैसले की घोषणा की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनके विभाग ने चालू वित्त वर्ष के लिए आयुर्विज्ञान शिक्षा निदेशालय के लिए 406 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस संबंध में निविदा प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी।
Site Admin | जून 27, 2024 10:29 पूर्वाह्न | Doctors Protest | Telangana
तेलंगाना में जूनियर डॉक्टरों ने अपनी तीन दिन की हड़ताल समाप्त की