भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज पार्टी की दिल्ली चुनाव प्रबंध समिति की एक बैठक की। राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित यह बैठक विधानसभा चुनावों में पार्टी की रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई थी। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, पार्टी प्रभारी बैजयन्त जय पांडा तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
बैठक के बाद श्री सचदेवा ने बताया कि श्री नड्डा ने चुनाव तैयारियों का आकलन किया और सुझाव दिये। भाजपा नेता ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली में अवैध मतदाताओं का पंजीकरण कराने के प्रयास करने का आरोप लगाया।
श्री नड्डा ने दिल्ली भाजपा कार्यालय परिषर में दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास की प्रतिकृति का निरीक्षण भी किया। भाजपा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली में अपने मुख्यमंत्री के आवास पर विलासिता से खर्च करने का आरोप लगाया है।
इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज नई दिल्ली में निर्वाचन आयोग से मुलाकात की। उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरे राज्यों से दिल्ली में लोगों को लाकर फर्जी मतदाता बनाए जा रहे हैं। श्री केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने आयोग को अवगत कराया है कि पिछले 15 दिन में 13 हजार आवेदन जोडें गये हैं।
उन्होंने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा रोजगार शिविर आयोजित कर रहे हैं और खुले आम धन बाट रहे हैं।