केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आज जारी की गई राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्कः एनआईआरएफ – 2024 के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों की श्रेणी में जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय ने दूसरा और जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं इसी श्रेणी में दिल्ली विश्वविद्यालय ने छठा स्थान हासिल किया है।
एनआईआरएफ की समस्त श्रेणी के तहत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- आईआईटी दिल्ली को चौथा, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स दिल्ली को सातवां, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को दसवां और जामिया मिल्लिया इस्लामिया को तेरहवां और दिल्ली विश्वविद्यालय को पंद्रहवां स्थान प्राप्त हुआ है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स दिल्ली ने चिकित्सा श्रेणी के तहत पहला स्थान हासिल किया है।
एनआईआरएफ की रैंकिंग में स्थान प्राप्त करने वाले सभी विश्वविद्यालयों ने अपनी रैंकिंग पर खुशी जाहिर की है।