घाटशिला से झामुमो विधायक रामदास सोरेन आज हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हो गये। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सत्यानंद भोक्ता, रामेश्वर उरांव के अलावा कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के झामुमो के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद मंत्री पद रिक्त हो गया था। रामदास सोरेन को वही विभाग सौंपे गए हैं जो चंपाई सोरेन के पास थे।