राज्य में सत्तारुढ़ गठबंधन के प्रमुख घटक दल झामुमो ने गढ़वा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सत्येन्द्र नाथ तिवारी के नामांकन को रद्द करने की मांग की है। रांची में एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि श्री तिवारी ने अपने नामांकन के साथ सरकार का नो ड्यूज सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है, जो जरुरी दस्तावेज है। श्री भट्टाचार्य ने इस मामले को कोर्ट तक ले जाने की बात भी कही।
Site Admin | अक्टूबर 28, 2024 7:44 अपराह्न | jharkhand assebly elections
झामुमो ने गढ़वा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सत्येन्द्र नाथ तिवारी के नामांकन को रद्द करने की मांग की
