जम्मू-कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन (जेकेआरएलएम) आज से जम्मू के कला केंद्र में सरस आजीविका मेले का आयोजन कर रहा है। यह मेला भारत की कला, संस्कृति और परंपराओं के जीवंत उत्सव का तीसरा संस्करण है। इस उत्सव का आयोजन ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग द्वारा किया जा रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया कि 10 दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण कारीगरों और उद्यमियों को सशक्त बनाते हुए देश की विविध कला और शिल्प को उजागर करना है।