जम्मू-कश्मीर में पांच हजार से अधिक लोगों ने कड़ी सुरक्षा के बीच कश्मीर में वार्षिक खीर भवानी मेले के लिए आज जम्मू से अपनी यात्रा शुरू की। इनमें ज्यादातर कश्मीरी पंडित समुदाय के लोग हैं। चार दिन की इस तीर्थयात्रा को जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार, राहत आयुक्त डॉ. अरविंद करवानी और प्रमुख कश्मीरी पंडित नेताओं ने जम्मू शहर के बाहरी इलाके नगरोटा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ज्येष्ठ अष्टमी पर आयोजित किया जाने वाला वार्षिक खीर भवानी मेला 14 जून को गांदरबल के तुलमुल्ला, कुपवाड़ा के टिक्कर, अनंतनाग के लक्टीपोरा ऐशमुकम, कुलगाम में माता त्रिपुर सुंदरी देवसर और माता खीर भवानी मंज़गाम के मंदिरों में आयोजित किया जाएगा। अमरनाथ यात्रा के बाद यह कश्मीर में हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है और जम्मू-कश्मीर में इसका बहुत महत्व है।