राज्य सरकार ने राज्य में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साहित्य, संगीत नाटक और ललित कला अकादमी के गठन का निर्णय लिया है। राज्य कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी। कैबिनेट ने राज्य में विस्थापन और पुनर्वास आयोग के गठन की नियमावली को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
सरकार ने मुंबई में झारखंड भवन के निर्माण का भी निर्णय लिया है। कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कई अन्य स्थानों पर भी झारखंड भवन के निर्माण के लिए सरकार पहल करेगी।