विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि जापान आज विकसित और आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ने के सफ़र में साझेदार है। प्रधानमंत्री मोदी की दो दिन की जापान यात्रा पर मीडिया से बात करते हुए, विदेश सचिव मिसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने लगभग ढाई घंटे एक साथ बिताए, इस दौरान उन्होंने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की और समझौतों का आदान-प्रदान किया। द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा, दोनों प्रधानमंत्रियों ने क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिति पर भी चर्चा की, और यह स्पष्ट था कि भू-राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद, भारत और जापान के संबंध अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था में स्थिरता का एक स्तंभ बने हुए हैं।