विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में शीर्ष वरीयता प्राप्त इटली के जैनिक सिनर ने जर्मनी के यानिक हांफमन को हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली है। नॉर्वे के कैस्पर रूड भी दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स बोल्ट को पराजित किया। कनाडा के डेनिस शापालोव भी दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।
वहीं, भारत के सुमित नागल को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। सुमित को सर्बिया के मियोमिर केकमानोविक ने पराजित किया।
महिला सिंगल्स में अमरीका की कोको गॉफ और ग्रीस की मारिया सक्कारी दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। गॉफ ने ऑल-अमेरिकन मुकाबले में कैरोलिन डोलेहाइड को हराया जबकि मारिया सक्कारी ने पहले दौर में अमरीका की मैक्कार्टनी केस्सलर को पराजित किया।
विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप कल लंदन के ऑल इंग्लैंड क्लब में आरंभ हुई।