जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने डोडा जिले में कई हमलों के सिलसिले में आतंकियों के समर्थकों के स्थानीय नेटवर्क के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया है। इसमें चार अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं। पुलिस ने जून और जुलाई के दौरान हुए आतंकी हमलों के जवाब में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इन हमलों के सिलसिले में 12 जून को पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और यूएपीए की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गंडोह थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी, इसी थाने में एक और प्राथमिकी 26 जून को भी दर्ज की गई थी।
Site Admin | जुलाई 18, 2024 8:39 पूर्वाह्न | Doda | Jammu and Kashmir
जम्मू-कश्मीर: डोडा जिले में आतंकियों के समर्थकों के स्थानीय नेटवर्क के खिलाफ पुलिस ने चलाया जबरदस्त अभियान, चार अभियुक्त गिरफ्तार
