मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 16, 2024 1:31 अपराह्न | Encounter | Jammu and Kashmir

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर के डोडा जिले में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी सहित पांच सुरक्षाकर्मी शहीद

 

जम्‍मू-कश्‍मीर के डोडा जिले में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी और विशेष अभियान दल के एक जवान सहित पांच सुरक्षाकर्मी वीरगति को प्राप्त हुए। कल रात डोडा जिले में सेना और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में ये जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हमारे जम्‍मू संवाददाता ने बताया है कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर राष्‍ट्रीय राइफल्‍स और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के विशेष अभियान दल ने कल रात धारी गोटे इलाके में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान गोलीबारी में एक अधिकारी सहित पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्होंने आज दम तोड़ दिया।

जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वीर सैनिकों के बलिदान को नमन किया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला