जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में आयोजित सांस्कृतिक उत्सव ‘कशूर रिवाज’ में 10 हजार युवतियों ने अब तक का सर्वाधिक संख्या वाला कश्मीरी लोकनृत्य प्रस्तुत कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने अपना नाम यूनिवर्सल रिकॉर्ड फोरम (यूआरएफ) में दर्ज करा दिया है। यह लोकनृत्य 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रस्तुत किया गया। यह शानदार कार्यक्रम बारामुला जिला प्रशासन और इंद्राणी बालन फाउंडेशन के सहयोग से चिनार कोर की डैगर डिवीजन द्वारा आयोजित किया गया। उत्सव का आयोजन प्रोफेसर शौकत अली इंडोर स्टेडियम में किया गया।